आंजना युवा शक्ति (आ.यु.श.) बसेङा छोटीसादड़ी मीटिंग के महत्वपूर्ण फैसले
आंजना युवा शक्ति (आ.यु.श.) की दिनाँक 23 अक्टूबर 2016 रविवार को ग्राम बसेड़ा तह: छोटीसादड़ी (राज.)के श्रीगुदड़देव आंजना समाज सराय पर आयोजित मीटिंग हुई जिसकी जानकारी देते हुए ग्राम बसेड़ा के प्रवीण आंजना एवं विनोद आंजना ने बताया कि बैठक में निम्बाहेड़ा एवं छोटीसादड़ी क्षेत्र के आंजना समाज के युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया और विभिन्न विषयों पर चर्चा की ।
मीटिंग के प्रारम्भ में प्रातः स्मरणीय सन्त श्री 1008 श्री राजाराम जी महाराज की तस्वीर पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पाञ्जलि द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ । युवाओं ने सर्वसम्मति से निम्नलिखित निर्णय लिए गए :
* आ.यु.श. का प्रतिवर्ष आयोजित किये जाने वाले खेल महोत्सव वॉलीबॉल टूर्नामेंट एवं प्रतिभावान सम्मान समारोह का आयोजन इस वर्ष 2016 में ग्राम खेड़ा-केसुन्दा में दिसम्बर के अन्तिम सप्ताह में किया जाएगा ।
* समाज के सभी ग्रामों से गौचारा (सुखला) संग्रहण कर गौशाला भेजना ।
* प्रत्येक ग्राम के कबूतरखाने के लिए अनाज संग्रह ।
* आगामी वर्ष दौरान विभिन्न अवसरों पर रोगियों को फल वितरण ।
* प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन ।
* संगठन की आगामी मीटिंग ग्राम खेड़ा-केसुन्दा में दिनाँक 20 नवम्बर 2016, रविवार को होगी ।
कार्यक्रम के अन्त में आ.यु.श. के अध्यक्ष जीवन आंजना मरजीवी ने सभी युवाओं से अपने ग्राम के प्रत्येक प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के नाम संग्रहित करके आगामी मीटिंग में लाने का आग्रह किया एवं आभार जताया ।
0 comments:
Post a Comment