अपर्णा पटेल ने दसवी बोर्ड में 98.5% अंक साथ राजस्थान मेरीट में 3रा स्थान प्राप्त किया
अपर्णा पटेल पुत्री श्री मानाराम पटेल (धुणिया)निवासी गांव करवड़ जिला जोधपुर के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के राज्य मैरिट मे तीसरे स्थान एवं जोधपुर जिले में प्रथम स्थान के साथ 98.5% अंक हासिल कर अपने परिवार, समाज व विद्यालय के साथ ही जोधपुर जिले का नाम रोशन किया .APSN टीम व सम्पूर्ण आंजना पटेल समाज की तरफ से हार्दिक बधाई व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाऐ प्रेषित करते है ।
[Image source: Rajasthan Patrika epaper]
दसवीं के होनहार, यह रहे वरीयता सूची में टॉप-15 विद्यार्थी
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं की वरीयता सूची जारी कर दी है। वरीयता सूची में टॉप 15 स्थानों पर 8 विद्यार्थी सरकारी और 7 निजी स्कूलों के हैं। वरीयता सूची में कुल 166 विद्यार्थी हैं।
यह हैं टॉपर विद्यार्थी
1-तनीषा विजय, खंडार सवाई माधोपुर
2-तुषार शर्मा, सीकरी भरतपुर
3-देवेंद्र गोदारा, रायसीसर बीकानेर
4-आनंद कुमार सीतसर चूरू
5-अपर्णा पटेल, रातानाडा जोधपुर
6-कपिल कुमार गुप्ता, सिकराय दौसा
7-साकेत शर्मा, बसवा दौसा
8-अक्षिता माहेश्वरी, लक्ष्मीपुर बाडमेर
9-नितिशा विजय, कोटा
10-अभिषेक कुमार नदबई भरतपुर
11-अनुष्का व्यास, नदबई भरतपुर
12-रामावतार गोचर, केशोरायपाटन बूंदी
13-याशिका जैन, मानटाउन सवाई माधोपुर
14-योगिता कुमारी, सीकर
15-देवांग कुमार जोशी लक्ष्मणगढ़
रिजल्ट देखनें के www.rajresults.nic.in पर क्लिक कर रोल न.लिखकर सबमिट करें .
हमारा समाज का न्यूज़ एप्प डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर में जाकर Aanjana Patel Samaj News लिखकर सर्च करे या फिर इस लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=com.apsn.esp पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं .
रिजल्ट देखनें के www.rajresults.nic.in पर क्लिक कर रोल न.लिखकर सबमिट करें .
हमारा समाज का न्यूज़ एप्प डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर में जाकर Aanjana Patel Samaj News लिखकर सर्च करे या फिर इस लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=com.apsn.esp पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं .
Related News :
सभी आंजना पटेल समाज के होनहार विद्यार्थीयो का परिचय जिन्होंने 12 बोर्ड राजस्थान में मेरिट में स्थान हासिल किया
Report By Er Sharvan Patel
Developer: Aanjana Patel Samaj NEWS app
Submit news us at: 8233441427 (Whatsapp)
0 comments:
Post a Comment