Email में फ्री समाचार प्राप्त करे !

Monday 6 June 2016

श्री राजाराम जी महाराज कि बगेची राजाराम जी मन्दिर लुम्बा कि ढाणी का वार्षिक मेला महोत्सव हर्षौल्लास के साथ मनाया

आज श्री राजाराम जी महाराज कि बगेची राजाराम जी मन्दिर लुम्बा कि ढाणी  का वार्षिक मेला महोत्सव हर्षौल्लास के साथ मनाया गया. कल रात को मंदिर परिसर में राजेश्वर भगवन का जागरण का आयोजन किया जिसमें कई कलाकारों में भजन गायन में भाग लिया और सेकड़ो श्रोताओं ने भजनों का आनंद लिया और एक विशाल विश्व कल्याण के लिए हवन का आयोजन किया .





     आज सुबह मंदिर के शिखर पर ध्वजा चढाई गयी और पूर्व संध्या से ही साधू संतों और राजस्थान,गुजरात एवं अन्य राज्यों के प्रवासी बन्धुओ ने हजारो की संख्या में भाग लिया . इस मौके पर संत श्री गुलाब राम जी की अध्यक्षता में कार्यक्रम व् धर्मसभा का आयोजन हुआ जिसमे रणछोड़ भारतीजी महाराज लेटा , रामगिरी जी बापू डीसा , पद्माराम जी महाराज चेंडा , उम्मेदगिरी महाराज मीठा ,समाधी गिरी जी महाराज ,महामंडलेश्वर जानकीदास जी महाराज ,दरगाराम जी केश्वाना ,योगिराज जी महाराज ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा की दान पुन्य व मोक्ष की प्राप्ति कैसे करें के बारें में बताया .समाज  नशामुक्त हो इसके बारे में कार्य करने को कहा .

   इस मौके पर जालोर विधायक प्रतिनिधि बाबूलाल मेघवाल ने संबोधित करते हुए कहा की संतों के बताए मार्ग पर चलकर कार्य करना चाहिए . प्रदेश कांग्रेस सचिव जगदीश चौधरी ने संबोधन में कहा की शिक्षा से किसी भी बच्चे को वंचित न रखा जाये और सवाराम जी आहोर ने समाज में एकता के साथ आगे बढ़ने की बात कही .किसान नेता प्रताप आंजना ने किसानों को उन्नत खेती करने की बात कही . सायला प्रधान जबरसिंह तुरा ,पूर्व प्रधान रामप्रकाश चौधरी ,पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल आदि ने इस सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत की
        आगामी चडावा लीलाजी तरक जालमपुरा ( वर्षी का ) का साफा बंधवा कर सम्मान किया गया और भोजन शाला हेतु राशि देने वालों का भी सम्मान किया गया


     

   इस मौके पर दुदाराम चौधरी , लसाराम , तुलसाराम  जालमपुरा , रामाराम, केवदाराम ,हडमताराम ,भोलाराम ,कानाराम  भेडाणा ,आसाराम, अकरम एवं सम्बुआ पट्टी आंजना समाज के हजारों लोगो ने भाग लिया कार्यक्रम का सञ्चालन हडमताराम चौधरी  ने किया   

0 comments:

Publish News Here

Publish News Here
contador usuarios online

Download app

Latest News Facebook Page

Website Visiters

Popular Posts