राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 10वीं के परिणामों से असंतुष्ट विद्यार्थी संवीक्षा उत्तर पुस्तिका प्राप्त करने के लिए 4 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे
सूचना
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 10वीं के परिणामों से असंतुष्ट विद्यार्थी संवीक्षा उत्तर पुस्तिका प्राप्त करने के लिए 4 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। बोर्ड ने इस बार आवेदन के लिए 15 दिन का समय दिया है। बोर्ड सचिव मेघना चौधरी के मुताबिक 10वीं की परीक्षा में प्रविष्ट विद्यार्थी 15 दिन की अवधि में ही उत्तर पुस्तिका की प्रति प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकेंगे।
परीक्षार्थी ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से निर्धारित शुल्क 300 रुपए प्रति उत्तर पुस्तिका जमा करवाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्र का प्रारूप बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.nic.in पर उपलब्ध है।
0 comments:
Post a Comment