भविष्य ज्ञान ज्योति प्रतिभा खोज परीक्षा 27 नवंबर को
आंजणा(कलबी)चौधरी समाज के छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक उन्नयन के लिए भविष्य ज्ञान ज्योति,प्रतिभा खोज परीक्षा 27 नवंबर को जालोर,सिरोही बालोतरा में आयोजित की जाएगी। जालोर जिले के छह ब्लॉकों के साथ सिरोही बालोतरा स्थित समाज के छात्रावासों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तर्ज पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जालोर,आहोर,सायला,सांचौर,भीनमाल रानीवाड़ा ब्लॉक के साथ सिरोही बालोतरा सहित कुल 8 स्थानों पर यह सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सीनियर जूनियर वर्ग में आयोजित की जाएगी। जिसमें सामान्य ज्ञान के 60 प्रश्न,सामान्य विज्ञान,सामान्य अंग्रेजी,सामान्य हिन्दी मानसिक योग्यता एवं गणित के 10-10 प्रश्न कुल 100 प्रश्न होंगे तथा परीक्षा की समयावधि 3 घंटे की रहेगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी अपने-अपने ब्लॉक स्तर पर चौधरी(कलबी)आंजणा समाज छात्रावासों के संचालकों से इस परीक्षा से संबंधित आवेदन-पत्र प्राप्त कर उसे निर्धारित प्रारूप में भरकर वांछित योग्यता संबंधित प्रमाण पत्रों को सलंग्न कर 31 अक्टूबर तक आवश्यक रूप से जमा करवा दें।
समाचार प्रदाता
चेनराज पटेल भीनमाल
0 comments:
Post a Comment