Email में फ्री समाचार प्राप्त करे !

Monday 15 August 2016

संत श्री देवाराम स्कूल में महंत दयाराम जी महाराज ने फहराया तिरंगा

   आज संत श्री देवाराम पब्लिक स्कूल में महंत श्री दयाराम जी महाराज के सानिध्य में 70 वा स्वतंत्रता दिवस बङे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दयाराम जी महाराज ने ध्वजारोहण व परेड को सलामी देकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज लूणी विधायक जोगाराम पटेल , संस्थान अध्यक्ष सवाराम जी पटेल, IAS ओमप्रकाश पटेल ( वर्तमान क्लेक्टर आसाम में) , जोगाराम चौधरी,   के.आर. पटेल प्रोफेसर JNVU  की  मंच पर उपस्थिती में किया। विधार्थियों ने परेड, शारीरिक व्यायाम, डम्बल व्यायाम ड्रम के साथ शानदार समा बांधा।बालिकाओं ने देश रंगीला के साथ अन्य देशभक्ति गानों की धुन पर नृत्य की प्रस्तुतिया दी । भगत सिह की जीवनी पर नाटक की प्रस्तुति देकर उनके संघर्ष का जीवन्त व्याख्यान किया जो देखते ही बना।
       अन्त में दयाराम जी महाराज ने कहा की जयपुर में समाज का हास्टल शुरू हो गया है और मेरी इच्छा है कि दिल्ली में भी हास्टल बन सके जो केवल समाजसेवियों के आर्थिक सहयोग से संभव है। IAS ओमप्रकाश पटेल ने छात्रों को बताया कैसे लक्ष्य निर्धारित कर पढकर अपना मुकाम हासिल करें।सवाराम जी ने देश के शहीद वीरों को याद किया और संस्थान के परिणाम को और किस तरह और इंप्रूव करेगें उसके के बारे में बताया।
         विधालय परिसर में वीर शहीदों की याद में मंगलाराम पटेल के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का  भी किया गया।

0 comments:

Publish News Here

Publish News Here
contador usuarios online

Download app

Latest News Facebook Page

Website Visiters

Popular Posts