किसान का बेटा, समाज का युवा बनेगा डॉक्टर
मोतीसरा के दिनेश का हुआ एमबीबीएस कोर्स के लिए चयन
सिवाना,
प्रतिभा किसी की मोहताज नही होती ऐसा ही उदाहरण पेश किया है सिवाना उपखण्ड के मोतीसरा गांव के किसान खेताराम चौधरी के पुत्र दिनेश ने।
छात्र दिनेश चौधरी का अखिल भारतीय मेडिकल प्रवेश परिक्षा में ऑल इन्डिया(ओबीसी वर्ग) में 1618वी तथा ऑल इन्डिया (सामान्य वर्ग) में 5070 वी रैंक से एमबीबीएस कोर्स के लिए चयन हुआ है। गांव के होनहार का एमबीबीएस में चयन होने से गांव में खुशी का माहोल है।
बचपन से है मेहनती और होशीयार-
खुशी से गदगद पिता खेताराम ने बताया कि दिनेश शुरुआत से ही पढाई में अव्वल रहा हैं। वह बहुत मेहनती है और कृषि कार्य में भी उनकी मदद करता है। माता सेकीदेवी ने बेटे की सफलता पर ईश्वर का शुक्रिया अदा किया।
सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को-
अभी बीकानेर के पशु चिकित्सा विश्विद्यालय से स्नातक की पढ़ाई कर रहे छात्र दिनेश चौधरी ने विशेष बातचीत में बताया कि मुझे यह उपलब्धी माता- पिता के आशीर्वाद और गुरुजनों के उचित मार्ग दर्शन से ही मिली है।
0 comments:
Post a Comment