अखिल भारतीय आंजणा युवा महा सम्मेलन आज देशभर से पहुचे हजारों आंजणा पटेल बंधु
जालोर- जसवन्तपुरा। जालोर जिले के रानीवाड़ा विधानसभा के जसवन्तपुरा कस्बे के श्री राजाराम महाराज छात्रावास में आज से दो दिवसीय अखिल भारतीय आंजणा समाज का युवा महा सम्मेलन का आगाज आज हो गया है जो 4 दिसम्बर को 4 बजे समापन होगा जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से हजारों समाज बन्धुओं के अलावा विदेश से भी कई युवा भाग ले रहे है। सम्मेलन के प्रवक्ता पुरेश पटेल ने बताया कि कि सम्मेलन समाज का दर्पण होता है समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सम्मलेन की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। सम्मेलन का मुख्य उदेश्य सामाजिक सद्भावना को बढावा देना है। आंजणा समाज के युवाओं का देश में प्रथम बार युवाओं का महा सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसको लेकर समाज के हर वर्ग में भारी उत्साह है, सम्मेलन को लेकर सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली है। वही दुर दराज से सम्मेलन में भाग लेने के लिए गये है। सम्मेलन स्थल पर तीस हजार के करीब लोगो के रहने खाने पिने की पूरी व्यवस्था कि गई। कार्यक्रम स्थल पर पिछले एक माह से तैयारी कि जा रही है ।
प्रथम दिन के कार्यक्रम,
- दोपहर 3 बजे से सम्मेलन में आने वाले तमाम आंजणा बंधुओं स्वागत कर पंजीयन का शुभारम्भ,
- 5 बजे से 7 बजे तक - युवा एकता पर संगोष्ठी, समाज में युवाओं की भूमिका, राष्ट्रीय स्तर पर युवा संगठन को मजबुत करना, रोजगार व व्यापार के नये अवसर, शिक्षा, राजनीति व समाज, महिलाओं की भागीदारी बढाना इत्यादि।
- 7.30 बजे से 9.30 बजे तक भोजन।
- रात्री 10 बजे से भजन कीर्तन, नाटक, नृत्य, हास्यरस।
द्वितीय दिन के कार्यक्रम -
- प्रातः 6 बजे से 7 बजे तक योगा कार्यक्रम,
- प्रातः 7.30 बजे से 9.00 बजे तक तैयार होना व नास्ता,
- 9.30 बजे से 10.30 तक युवाओं का उदबोधन,
- 10.30 बजे से 2 बजे तक मुख्य कार्यक्रम -
- दोपहर 2 बजे से 3.30 बजे तक भोजन ग्रहण -
- 4.30 बजे समापन समारोह,
0 comments:
Post a Comment