समाज के सभी मित्रों से विनम्र अपील
अभी आखातीज का समय चल रहा है समाज के कई मित्रों के घर शादी-विवाह का कार्यक्रम होगा। शादी होगी तो नाच गाने का प्रोग्राम भी होगा । इस तरह के कार्यक्रम में कई लोग अपने मोबाईल से विडीयो व फोटो लेते है और रिलेटिव्ज को वाट्सअप के जरीये शेयर करते है और इस तरह विडियोज आगे वायरल होते रहते है और कोई व्यक्ति उस विडियों में फागण और बाॅलीवुड , हालीवुड गीत का आॅडीयों एड कर देते है जिससे उस विडियों में दिख रहे होते उनका मजाक बनता है और हमारी बहन-बेटीयों की छवि खराब होती है। जिसके कारण समाज की संस्कृति पर गलत असर पङता है।
अत: आप सभी आँजणा पटेल समाज के बंधुओं से निवेदन है कि आप किसी विवाह समारोह में मोबाईल से विडियों या फोटोज नही ले और जिस किसी को भी ऐसा करते पायें तो उसे भी रोके जिससे समाज की सही संस्कृति बनी रहे।
इस मैसेज को आखातीज से पहले सभी समाज को मित्रों तक पहुचायें।
आँजणा पटेल समाज
0 comments:
Post a Comment