Email में फ्री समाचार प्राप्त करे !

Sunday 18 September 2016

बॉलीवुड के महानायक Amitabh Bachchan ने पीएम Narendra Modi को जन्मदिन पर जो संदेश भेजा, उसे पढ़कर आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे!

यह सन्देश सिर्फ बधाइयों तक हे सीमित नहीं है बल्कि नरेंद्र मोदी की कर्मठता और देश के लिए उनका समर्पण को उजागर करता है, यह पत्र बताता है की किस तरह से नरेंद्र मोदी अंग्रेजी में एक शब्द है न लीडिंग फ्रॉम द फ्रंट ,का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं. जब  भी  विश्व  के कुछ बेहतरीन प्रधानमंत्रियों की बात चलेगी तो मोदी इसमें अवश्य शामिल होंगे.

आइए! पढ़ते हैं अमिताभ ने क्या लिखा अपने इस बधाई सन्देश में.

परम आदरणीय और सम्माननीय प्रधान मंत्री,
श्री नरेंद्र मोदी जी,

आपके जन्म दिवस पे, अपने,
और अपने परिवार की ओर से, आपको शुभकामनाएं
अर्पित करता हूँ , और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ की
आप स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों ….

आपसे पहला परिचय,आपका निवास स्थान,मुख्यमंत्री,गुजरात :

घर, साधारण से भी साधारण, और कमरा उससे भी साधारण …. ‘Pa’
फिल्म के लिए Tax Exemption की माँग … कहा,मैं फिल्म देखूँगा,साथ
अपनी गाड़ी में बैठाकर theatre में जाना,फिल्म देखना,उसके बाद
वहीं भोजन साथ करना …. घर वापस आना,
ऐसे ही, Gujarat Tourism की बात करना,और विदाई …..

आश्चर्य …. !!!

हफ्ते भर के अंदर Gujarat Tourism के अधिकारी
पूरी जानकारी लेकर मुम्बई मेरे पास उपस्थित ,
काम आरम्भ करने के लिए
…. और कुछ ही दिनों में काम शुरू !

आश्चर्य …. !!!

काम के दौरान,मेरी मांग,
की कोई भी राजनीतिज्ञ से न मिलना चाहूंगा न चाहूंगा की वे,
जहाँ काम कर रहा हूँ,उपस्थित हों
….. जितने दिन-महीने काम किया ,
एक भी राजनीतिज्ञ नहीं दिखा,
और न ही मिलने आया ….

आश्चर्य …. !!!

Gujarat में जहाँ कहीं भी,
किसी भी दिन, काम के लिए पहुंचा,
पहला phone आपका – ” स्वागत !
किसी भी चीज़ की ज़रुरत पड़े तो मुझे phone कीजियेगा ;
बाहर बहुत गर्मी है, बीच बीच में थोड़ा आराम करते रहिये गा,
और पानी पीते रहिये गा। .. !

आश्चर्य … !!!

महीनों बाद Tourism काम की समाप्ति पर,
अचानक एक दिन आपका मेरे Hotel में आगमन,
मुझे धन्यवाद देने के लिए,
एक Dwarka मंदिर की छवि की भेंट,और विदाई …. !

आश्चर्य …. !!!

देश के आम चुनाव के दौरान आपके भाषण सुनना,
और एक दिन आप की विजय प्राप्ति की घोषणा …. !

कोई आश्चर्य नहीं … !!!

प्रधानमंत्री पद पे आपकी नियुक्ति, Parliament में आपका प्रवेश,
आपके विचार, आपके अनेक आम कार्यक्रमों की घोषणा,
उनपर व्यतिगत monitoring करते रहना,
विदेश में भारत की छवि और भारत की प्राथमिकता पर
विश्व को जागृत करना … !

कोई आश्चर्य नहीं … !!!

किसी भी शादी ब्याह या आम कार्यक्रम में मुझे दूर से पहचान लेना,
और मिलके कोई ऐसी व्यक्तिगत बात करना :
” Uttarayan के समय छत पे पतंग उड़ाते,
आपकी उंगली कट गयी थी,अब कैसी है,ठीक है ?”

कोई आश्चर्य नहीं …. !!!

स्वच्छ भारत अभियान,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान ,
TB,Hepatitis B,किसानों और
आम आदमी के लिए आर्थिक सुरक्षा का अभियान ,
पानी बचाओ अभियान,शौचालाय बनाने का अभियान –
इन सब पर आपके विचार और उनसे देश को जागृत करना … !

कोई आश्चर्य नहीं … !!!

इन सभी विषयों पर पहले कभी भी इतनी एकाग्रता,
और दृढ़ता से देश को और समाज को परिचित कराना …!

अब … कोई आश्चर्य नहीं … !

अब ये हमारा सकल्प है … !

और प्रत्येक देश वासी इन सभी कार्यक्रमों में यदि अपना योगदान न दे ,
तो निराशा तो होगी ही, लेकिन … !

आश्चर्य भी होगा … !!!

आदरणीय मोदी जी, इस जन्म दिवस पे,
ये ‘आश्चर्य’ की धारणा सभी पे बनी रहे, यही ईश्वर से प्रार्थना है …. !

स्नेह आदर सहित,
अमिताभ बच्चन

0 comments:

Publish News Here

Publish News Here
contador usuarios online

Download app

Latest News Facebook Page

Website Visiters

Popular Posts