Email में फ्री समाचार प्राप्त करे !

Sunday 31 January 2016

सन्त श्री किशनारामजी महाराज कन्या छात्रावास का हुआ भूमि पूजन

पालनपुर
बनासकांठा जिला के पालनपुर में सिद्ध चमत्कारी परम् पूजनीय श्री श्री 1008 श्री राजाराम जी महाराज , श्री श्री 1008 श्री दयाराम जी महाराज ,श्री श्री 1008 श्री किशनाराम जी महाराज की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प चढ़ाकर  आरती की व दिप प्रज्वलित किया।
सन्त श्री किशनारामजी महाराज कन्या छात्रावास का धूम धाम से  परम् पूज्य श्री 108 दयारामजी महाराज व जीवणा मठ के महंत श्री 108 रत्नागिरी जी महाराज के करकमलो  से भूमि पूजन  हुआ। 
कार्यक्रम में  इस मौके पर हरजीवन भाई पूर्व गृह राज्य मंत्री गुजरात ने भामाशाहो को धन्यवाद देते हुए कहा कि जो किशनाराम जी महाराज का सपना था वो आज हो रहा हैं।इसके साथ ही किशनाराम जी महाराज के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला।शिक्षा पर जोर डाला। इसके साथ ही समाज में हो रहे भ्रूण हत्या पर भी बताया। वर्तमान में दिकरियो की शिक्षा की स्थिति बताई।  अंतिम में नशा मुक्त होने का सन्देश दिया। 
लीला बेन ने अपने जीवन की परिस्थिति बताते हुए कहा कि बेटी को पढ़ाना चाहिए और इस अंध विशवास को दूर करो।
समाज में ये कार्य करने पर आप सब समाज भाइयो और बहनो को धन्यवाद।
मफतलालजी पटेल ने बताया कि गुरुदेव की कृपा से अपने समाज में धन की कोई कमी नही हैं और न ही किसी भामाशाहो की कमी हैं।
जोइता भाईं विधायक धानेरा ने दीपक का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह दीपको सबको समान प्रकाश देता हैं ठीक उसी प्रकार शिक्षा भी सबको समान प्रकाश मिलता हैं। पटेल ने कहा कि बेटी शिक्षा के बिना सब फेल हैं। सबसे श्रेष्ठ काम शिक्षक का हैं।शिक्षक को लक्ष्य देना चाहिए।
इतना बताते हुए गुजरात में रोजगार  की बात की और प्रयास करते रहने का बोले।
अंत में साहेब ने छात्रावास में 11000 रूपये भेंट किये।
जीवणा मठ सन्त श्री 108 श्री रत्नागिरी जी महाराज  ने बताया की विद्या के मन्दिर में 1 रुपया और 1 करोड़ समान हैं। प्रेम से  दिए गए दान को भगवान सबको समान मानते हैं।
स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए कहा कि आद्रा आने के बाद आम नही खाने चाहिए।
साथ ही नशे से दूर रहने की बात कहि।
महाराज ने बताया कि अपने को अपने कुलदेवो के अलावा किसी के व्रत या पूजा नही करनी चाहिए।
साथ ही महाराज ने छात्रावास में 551000 रुपए भेंट किये।
बालब्रह्मचारी सन्त श्री 108 श्री दयारामजी महाराज ने समाज को मिलजुलकर रहने का सन्देश दिया। महाराज ने राजारामजी महाराज, देवारामजी महाराज, किशनारामजी महाराज द्वारा किए गए कार्य पर प्रकाश डाला। शिक्षा पर जोर दिया तथा बताया कि शिक्षा के बिना सरकारी योजनाओ का लाभ नही मिल पाता। साथ ही नशे से दूर रहने की बात की।
समाज में जब भी काम करने का मौक़ा मिले तब आगे आना चाहिए। 
महाराज ने कहा कि राजाराम जी महाराज का रथ आपके गाँव में आयेगा तो आपको अपने इच्छानुसार दान देना हैं। 
पापी पुन न करें  जीवित जस न ले
जैसे हड़वा खेत।
समाज में जो सम्रद्धि हैं उनका सदुपयोग करें। 
लाखो की हुई आय
माननीय हरी भाई चौधरी कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे परन्तु उन्होंने समाज को 10 लाख रूपये भेंट किए।
साथ समाज के कई समाज बन्धुओं ने लाखों रूपये भेंट किये। जिससे गुरुकुल में लाखो रुपयो की आय हुई जिससे भवन निर्माण में सहयोग मिलेगा।
बहिनो ने किया भव्य स्वागत हुआ
राजाराम जी महाराज गुरुकुल के मुख्य प्रवेश द्वार पर छोटी छोटी बहिनों ने गरुकुल में आने वाले प्रत्येक समाज बन्धु के कुम कुम व चावल का तिलक लगाया। व राजेश्वर भगवान की जय बोली गई। 
बच्चों ने बोला जय राजेश्वर
बहार से आने वाले मेहमानो का मुख्य द्वार पर स्वागत करते हुए  बच्चों हाथ से हाथ मिलाकर राजेश्वर भगवान की जयकार लगाई।
चेहरे पर दिखी ख़ुशी
राजाराम जी महाराज गुरुकुल में कार्यक्रम में बेटियों व बेटो में बड़ी ख़ुशी नजर आई। सभी बच्चों को देखा तो सबके चेहरे खिले (हंसते ) हुए नजर आए। 
सम्पादक ने बच्चों से की बात
बच्चों से जब आँजणा पटेल क्रांति के सम्पादक रमेश आँजणा ने बातचीत कि तो उन्होंने बताया कि हमारे लिए यह एक बड़ा अवसर हैं जो हम सब भाई-बहिन मिलकर एक शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। बच्चों ने कहा कि बहिनों उच्च  पढ़ने के लिए  यह बहुत ही अच्छा शाबित होगा और हमारी बहिन पढ़ लिखकर आगे बढ़ सकेगी और अपनी समाज का नाम रोशन होगा।
न्यूज
रमेश आँजणा कारोला
सम्पादक :- आँजणा पटेल क्रान्ति
8239177667, 07389253181

0 comments:

Publish News Here

Publish News Here
contador usuarios online

Download app

Latest News Facebook Page

Website Visiters

Popular Posts