भल्लाराम पटेल का गौहत्या पर प्रतिबन्ध लगाने की मुहीम के लिए एक और कदम
जोधपुर. गौ संरक्षण के लिए कानून बनाने की लंबे समय से मांग कर रहे भल्लाराम चौधरी ने शुक्रवार को सुनवाई न होते देख अनोखा तरीका निकाला। वे एमडीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के एक कार्यक्रम में जोधपुर आए उच्च शिक्षा मंत्री कालीचरण सर्राफ के सामने पहुंचे और उन्हें कान साफ करने की दवा व ईयरबड्स देते हुए बोले- ये ले जाओ, शायद सरकार को सुनाई नहीं देता! मंत्री सकपकाए, फिर दवा व बड्स को मना कर ज्ञापन लेकर चले गए।
क्योंकि पीएमओ तक से जवाब मिल गया, सीएमओ से नहीं...
भल्लाराम चौधरी ने बताया कि उन्होंने पिछले साल अपनी मांग के लिए जोधपुर से दिल्ली तक पैदल यात्रा की। प्रधानमंत्री कार्यालय, दिल्ली मुख्यमंत्री कार्यालय और राज्य सरकार को पत्र व ज्ञापन देकर भी गौहत्या के विरुद्ध कानून बनाने की मांग की थी। उन्हें पीएमओ और दिल्ली सीएमओ से तो जवाब मिला, लेकिन अपने ही प्रदेश की मुख्यमंत्री ने आज तक कोई सुनवाई नहीं की।
Read Full story - http://www.bhaskar.com/news/RAJ-JOD-HMU-man-gift-earbuds-to-education-minister-kalicharan-saraf-5241743-PHO.html