आँजणा पटेल क्रान्ति मासिक पत्रिका का विमोचन
आँजणा पटेल समाज की हिंदी मासिक पत्रिका आँजणा पटेल क्रान्ति का आज परम् पूज्य बालब्रह्मचारी श्री 108 श्री दयारामजी महाराज शिकारपुरा के कर कमलो से परम् पूज्यनीय श्री श्री 1008 श्री किशनाराम जी महाराज गुरुकुल छात्रावास पालनपुर में बड़े हर्षलास से हुआ। बुक का विमोचन करते हुए दयाराम जी महाराज ने बोलते हुए कहा कि ये समाज के लिए बहुत ही अच्छी पहल हैं । इसके साथ ही सम्पादक रमेश आँजणा कारोला को आशीर्वाद दिया और आँजणा को बताया कि कार्य सराहनीय करना और समाज में जागर्ति लाने के लिए आप प्रयास करते रहना। समय समय पर लोगो को हर प्रकार की सुचना भी देते रहना।
इस मौके पर
हरजीवन भाई पूर्व राज्य मंत्री गुजरात
परबत भाई विधायक थराद
जोइता भाई विधायक धानेरा
मावजी भाई पूर्व बिसुका अध्यक्ष
मावजी भाई देसाई चेयरमेन मार्केट यार्ड डिसा
मफतलाल जी पटेल वेलाभाई गगनभाई दलपत भाई छोगागाभाई सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।
इस मौके पर सम्पादक महोदय ने सभी समाज बन्धुओं को धन्यवाद देते हुए बताया कि ये सब सफलता समाज बन्धुओं की ही हैं। जितने लोग ज्यादा जुड़ेंगे उतने ही हम भी आगे बढ़ेंगे और समाज को हर क्षेत्र से जोड़ने का जो सपना हैं तब ही पूर्ण होगा। इसके साथ ही रमेश आँजणा ने अपने आगे की योजनाएँ बताई व बालिका शिक्षा के लिए एक सफल प्रयास की योजना बताई।
इस मौके पर
शिक्षक ही हैं समाज का आधार
रमेश आँजणा ने बताया कि एक शिक्षक ही समाज का प्रमुख होता हैं। वेसे तो बालक की प्रथम पाठ शाला माता-पिता हैं परन्तु उससे ज्यादा एक शिक्षक बच्चे शिक्षा के साथ साथ सामजिक शिक्षा देवें। साथ ही व्यवहारिक बाते बताते रहें।
0 comments:
Post a Comment