जिला स्तरीय आँजणा भविष्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा सम्पन्न
जिला स्तरीय आँजणा भविष्य ज्ञान ज्योति परीक्षा आज सम्पन्न हुई। दानाराम जी चौधरी प्राचार्य श्री राजाराम उच्च माध्यमिक विद्यालय सांचोर ने बताया आँजणा भविष्य ज्ञान ज्योति परीक्षा का पिछले वर्षो से सञ्चालन हो रहा हैं।आँजणा भविष्य ज्ञान ज्योति प्रतियोगी परीक्षा नवचयनित विकास अधिकारी श्रीमान सांवलाराम जी चौधरी व के नेतृत्व में आयोजित की गई। भविष्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा जिले के सात केन्द्रो पर सम्पन्न हुई। जो आँजणा समाज के श्री राजाराम आँजणा छात्रावास में आयोजित की गई।
1 श्री राजाराम आँजणा छात्रावास सांचोर
2 श्री राजाराम आँजणा छात्रावास भीनमाल,
3 श्री राजाराम आँजणा छात्रावास जालौर
4 श्री राजाराम आँजणा छात्रावास रानीवाड़ा,
5 श्री राजाराम आँजणा छात्रावास सायला
6 श्री राजाराम आँजणा छात्रावास भाद्राजून
7 श्री राजाराम आँजणा छात्रावास आहोर
में दो पारियो में परीक्षा आयोजित हुई। जिसमे 980 छात्र छात्राओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया।
सांचोर के मोजियावास स्थित श्री राजाराम आँजणा छात्रावास में परीक्षा के बाद बीडीओ सांवलाराम जी चौधरी ने प्रतियोगी परीक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला । इसके साथ ही विद्यार्थियो को कॅरियर से सम्बंधित मार्गदर्शन भी किया। साथ ही चौधरी ने बोला कि शिक्षा के साथ सामाजिक संस्कार भी जरुरी हैं। इस मौके पर अचलाराम,रूपाराम, खेताराम, हकमाराम, गणेश जी हाडेचा, मनजीराम जी, कुलदीप जी आँजणा पटेल क्रांति के सम्पादक रमेश कुमार आँजणा कारोला, तुलसाराम जी, हीराराम जी सहित कई लोग मौजूद थे।
न्यूज :- रमेश कुमार आँजणा
सम्पादक:- आँजणा पटेल क्रांति
8239177667
0 comments:
Post a Comment