आंजणा समाज भविष्य ज्ञान ज्योति परीक्षा 17 जनवरी को
आंजणा समाज भविष्य ज्ञान ज्योति परीक्षा 2016 को सम्पन करवाने के लिए कोर कमेंटी की मीटिंग मोजियावस हॉस्टल में BDO साहब श्री सांवलाराम चौधरी द्वारा ली गयी । इस परीक्षा को सम्पन्न कराने के 7 परीक्षा केन्द्र बनायें गये है , इस परीक्षा में 980 परीक्षार्थी भाग ले रहे है। परीक्षा का आयोजन 17 जनवरी 2016 रविवार को किया जायेगा जिसकी तैयारिया आज पूरी कर ली गयी है।परीक्षा केन्द्रों की सूची निम्नलिखित है-
1.Sanchore (साचोंर)
2.Raniwara (रानीवाङा)
3.Bhinmal (भीनमाल)
4.Jalore (जालोर)
5.Ahore (आहोर)
6.Bhadrajune (भाद्राजून)
7.Sayla (सायला)
0 comments:
Post a Comment