कविता:- "बिटिया"
बिटिया जब आँचल में आए ,आँगन मुस्काता है
माँ की गोदी में जब खेले,घर भर खिल जाता है
।
माँ की गोदी में जब खेले,घर भर खिल जाता है
।
फूलों सी कोमल वह नाजुक ओस सरीखी लगती
हर रिश्ता उसके ही कारण सुंदर कहलाता है ।
हर रिश्ता उसके ही कारण सुंदर कहलाता है ।
काम-काज में अव्वल रहती शिक्षा में भी आगे
बोझ नहीं होती बेटी वह सृष्टि का नाता है ।
बोझ नहीं होती बेटी वह सृष्टि का नाता है ।
बाबुल की पगड़ी है बेटी, माता की परछाईं
संस्कारों का उसके दम पर परचम फहराता है ।
संस्कारों का उसके दम पर परचम फहराता है ।
पढ़-लिख कर रोज़गार करे अब, बेटी भी है बेटा
सारा जग बिटिया के नेह में गीत यही गाता है ।
सारा जग बिटिया के नेह में गीत यही गाता है ।
सास-ससुर की सेवा करती, मर्यादा की रक्षा
इस पूँजी को पाकर तो ससुराल सँवर जाता है ।
Send by:- रमेश भाई आँजणा (IAF)
इस पूँजी को पाकर तो ससुराल सँवर जाता है ।
Send by:- रमेश भाई आँजणा (IAF)