आज शिकारपुरा व देशभर में राजेश्वर भगवान के 73 वें पुन्योत्सव पर भजन संध्याओ का होगा आयोजन
आज Rajeshwar भगवान की 73 वें पुन्योत्सव की पूर्व संध्या हैं आज से ठीक 73 साल पहले श्रावण वद 14 संवत २००० को Rajaram ji maharaj ने शिकारपुरा में जीवित समाधी ली। इसी दिन को भक्त वर्षी के नाम से याद करते हैं और इस दिन अपने प्रतिष्ठान बंद रखते हैं और अपने नजदीकी Rajeshwar Bhagwan के मंदिर या Shikarpura धाम पर जरुर जाते हैं ।आज पूर्व संध्या पर देशभर में रात्रि जागरणों का आयोजन किया जायेगा जिसके लिए तेयारिया पूरी कर ली गयी हैं । देशभर के विभिन्न जगहों के आन्त्रण पत्र देखने लिए Click करे । आज Shikarpura मंदिर पर भी विशाल जागरण संध्या व भग्त गणों की सुविधा के सारे इंतजाम कर लिए गए हैं ।
समाज से जुङो खबरों को मोबाईल पर पाने के लिए हमारे न्यू अपडेट एप्प को अपने मोबाईल में डाउनलोड करे-
0 comments:
Post a Comment