Email में फ्री समाचार प्राप्त करे !

Wednesday 6 January 2016

नर्मदा का पानी जालोर में लाने की सांसद देवजी पटेल व जिवाराम जी चौधरी की मेहनत सफल

   नर्मदा के नीर के जालोर पहुंचने पर स्थानीय सहायक अभियन्ता कार्यालय में समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सांसद देवजी पटेल ने कहा कि नर्मदा के पानी से जालोर की जनता का सपना साकार हो गया हैं । उन्होंने कहा कि यह शासन या प्रशासन की नहीं अपितु जनता की जीत हैं। 
नर्मदा का पानी आने पर सांचौर के सैकड़ों किसानों द्वारा ख़ुशी जाहिर करते हुए पत्र लिखा गया ।
आप से समाचार साझा करते हुए अत्यंत ख़ुशी हो रही है की नर्मदा नहर का पानी साचौर में पुनः सुचारू रूप से दिया जा रहा है ।
मैं हमारे लाडले श्रीमान जिवारामजी चौधरी व देवजी भाई को हार्दिक शुभकामनाये देते है ।
मित्रो कुछ माह पहले जिस तरह की बाढ़ साचौर में आई थी और नहर को तबाह किया था उससे हमें ये उमीद थी की नहर में पुनः पानी आने में काफी वक्त लगेगा मगर जिवारामजी के कठिन परिश्रम से नहर में पानी पहुँचाकर हमारे द्वारा दिए गए वोट ना देने पर भी हम सब का कर्ज चुकाया है ।
बाढ़ आई उस समय भी इनकी सक्रियता की वजह से कई जिंदगियो को बचाया गया और हरसंभव मदद दी गयी,इस तरह की मदद हमारे किसी भी विधायक ने नहीं की होगी ।
हालाँकि इस तरह के मामलो में राजनीती करना ठीक नहीं है मगर जिस ऊर्जा और लग्न के साथ जिवारामजी ने मेहनत की है और किसान भाइयो की मदद की है इससे मुझे लग रहा है की हमने इनको वोट न देकर बडी गलती की है ।
पुरे साचौर वासियो की तरफ से ऐसे महानुभावो को हार्दिक बधाई।

Publish News Here

Publish News Here
contador usuarios online

Download app

Latest News Facebook Page

Website Visiters

Popular Posts