Email में फ्री समाचार प्राप्त करे !

Monday 4 January 2016

सन्त श्री किशनारामजी विश्राम गृह जयपुर में एकदिवसीय संगोष्ठी व युथ गाईडेंस शिविर का आयोजन

सन्त श्री किशनारामजी विश्राम गृह जयपुर में कलबी समाज के  युवाओ के लिए एक दिवसीय प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी कैसे करें विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी व्  गाइडेंस शिविर का कल आयोजन किया गया।  आयोजन में जयपुर में ओ टी सी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे RAS अधिकारीयों के सानिध्य में रखा गया।
संगोष्ठी के प्रारम्भ में संगोष्ठी के आयोजन कर्ता प्रशिक्षु विकास अधिकारी श्री मान सांवलाराम चौधरी ने कलबी समाज का एतिहासिक परिचय देते हुए राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक व्  शैक्षिक स्थिति से अतिथियों को अवगत करवाया।
संगोष्ठी के मुख्य वक्ता उदयपुर निवासी व 20वीं रैंक से चयनित RAS अधिकारी चन्द्रशेखर जी ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओ में सफल होने के लिए कड़ी मेहनत व धैर्य के साथ सटीक रणनीति की आवश्यकता होती हैं। उन्होंने तैयारी करने से लेकर पेपर हल करने की रणनीति  तक विस्तार से अपने अनुभव बताये।
प्रशिक्षु RPS श्री प्रवीण जी सेन रानीवाड़ा  ने  तीन ट सूत्र देते हुए बताया कि जो व्यक्ति टारगेट फिक्स करके टिक कर तैयारी करता हैं वह टॉपर अवश्य रहता हैं। प्रशिक्षु RPS श्री रोशनलाल ने कुनबी पटेल ने कुनबी कुलबी समाज की ऐतिहासिक समानता का परिचय देते हुए दोनों समाजो के बिच मेल भाव को बढ़ावा देने पर बल दिया। साथ ही उन्होंने युवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए टिप्स विस्तार से बनाए।  प्रशिक्षु RAS श्री प्रकाशजी ने प्रतियोगी परीक्षाओं की सामग्री चयन कैसे करें व उसके चयन का आधार क्या हो सकता हैं? पर जानकारी दी। इस अवसर पर हिमताराम, मफाराम, शंकरलाल पांचला ने अपने विचार दिए। कार्यक्रम  के अंत में राजस्थान विश्व विद्यालय के प्रोफसर पुराराम पटेल ने धन्यवाद देते हुए अतिथियो को स्मृति स्वरूप नववर्ष की डायरियां भेंट की।
इस अवसर पर जयपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे सैकड़ो युवा उपस्थित थे।

(कार्यक्रम आयोजीत करने पर मेरी और से BDO साहब सांवलाराम जी  व् सहयोगियों को खूब खूब धन्यवाद)

आपका दोस्त रमेश कुमार चौधरी
(सहसंपादक - आँजणा पटेल क्रांति)

8239177667

0 comments:

Publish News Here

Publish News Here
contador usuarios online

Download app

Latest News Facebook Page

Website Visiters

Popular Posts