Email में फ्री समाचार प्राप्त करे !

Wednesday, 29 March 2017

श्री राधेकृष्ण व श्री राजेश्वर भगवान की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा


आँजणा कलबी समाज द्वारा निर्मित भीनमाल स्थित मंदिर की श्री राधेकृष्ण व श्री राजेश्वर भगवान की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के चढ़ावों (बोलियों) का आयोजनं कल यानि 30 मार्च 2017 को किया जायेगा।

भव्य जागरण का आयोजन भी होगा
 प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या दिनांक 29 मार्च 2017 को भव्य जागरण सन्ध्या का आयोजन किया जायेगा जिसमे स्थानीय भजन कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे।

दयाराम जी के सानिध्य में होगा बोलियों (चढ़ावा) कार्यक्रम
 श्री राजाराम आश्रम शिकारपुरा के गादिपति महंत श्री दयाराम जी महाराज के सानिध्य में राधेकृष्णा और कलबी पटेल समाज के इष्ट गुरुदेव श्री राजेश्वर भगवान की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर चढ़ावों के इच्छुक लोगो की बोलियां लगाने का कार्यक्रम होगा जिसमें भक्तों की बोलियों के अनुसार यज्ञ , पूजा-अर्चना करेंगे।

17,18,19 मई 2017 को होगी प्राण प्रतिष्ठा
 प्राण प्रतिष्ठा 17,18,19 मई 2017 होगा है और इसके साथ अखिल भारतीय आँजणा समाज महासभा का महासम्मेलन का आयोजन भी होगा।

विनीत एवं आयोजक
आँजणा कलबी समाज भीनमाल(जालोर)

सम्पर्क सूत्र
9413700692,9982527550, 9414152197,9969733651

  समाज से जुडी न्यूज़ को फेसबुक पर प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज आँजणा पटेल कलबी चौधरी समाज को तुरंत Like करें।

0 comments:

Publish News Here

Publish News Here
contador usuarios online

Download app

Latest News Facebook Page

Website Visiters

Popular Posts