Email में फ्री समाचार प्राप्त करे !

Saturday 8 October 2016

राजस्थान पुलिस में विभिन्न पदो पर भर्तिया के लिए आवेदन शुरू

अगर आप पुलिस में नौकरी करने के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है।राजस्थान पुलिस पुलिस में नौकरी खोज रहे युवाओं के लिए नौकरी के अवसर लेकर आई है।

पद का नाम- सब इंस्पेक्टर कंबाइंड कंपेटेटिव एग्जाम

पदों की संख्या- इस भर्ती के माध्यम से 330 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं, जिसमें सब इंस्पेक्टर (एपी) के 147 पद, सब इंस्पेक्टर (आईबी) के 63, प्लाटून कमांडर (आरएसी) के 114 पद, सब इंस्पेक्टर (एमबीसी) के 4 पद शामिल है।

पे स्केल- 9300 रुपये से 34800 रुपये

ग्रेड पे- 4200 रुपये

योग्यता- इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा- इन भर्तियों के लिए 20 साल से 25 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
साथ ही इस आयु सीमा में आरक्षित वर्गों को आरक्षण भी दिया गया है।
जिसके तहत एससी,एसटी, स्पेशल बैकवर्ड क्लास और
राजस्थान की महिलाओं को 5 साल की छूट दी गई है।

जॉब लोकेशन- भर्ती में चयनित होने वाले सभी उम्मीदवारों को राजस्थान में ही काम करना होगा।

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू में व्यक्तिगत प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन फीस- भर्ती में आवेदन करने वाले जनरल और बीसी(क्रिमी लेयर)/ स्पेशन बीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपये, बीसी के नॉन क्रिमी लेयर और स्पेशल बीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये जबकि राजस्थान के एसएसी-एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को 150 रुपये फीस जमा करनी होगी। इस फीस का भुगतान ई-मित्र, नेट बैंकिंग और डेबिट-क्रेडिट से किया जा सकता है।

कैसे करें अप्लाई- इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आऱपीएससी की वेबसाइट  ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जरुरी तारीखें-
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत-
7 अक्टूबर 2016
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 6 नवंबर 2016
ई-मित्र से फीस जाम करवाने की आखिरी तारीख- 4 नवंबर 2016

0 comments:

Publish News Here

Publish News Here
contador usuarios online

Download app

Latest News Facebook Page

Website Visiters

Popular Posts