हर्षोल्लास से मनाई 6वीं वर्ष गांठ3 हजार से ज्यादा ने किए दर्शन
सांचोर राजस्थान के जालोर जिले के सांचोर तहसील स्थित गलीफा गाँव में श्री सती प्रेमा बाई मन्दिर की 6वीं वर्ष गाँठ आज बड़े धूम धाम से मनाई गई। ट्रस्ट अध्यक्ष नथाराम चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में आज गादीपति ओखाराम जी महाराज, पावन आर्शीवचन श्री श्री 1008 श्री रत्नगिरि जी महाराज जीवाणा मठ, श्री श्री 1008 श्री सन्तोष पूरी जी महाराज होथीगांव, श्री श्री 1008 श्री तोलाराम जी महाराज सिंगावास, जोइता भाई पूर्व चेयरमेन गुजरात, सगताभाई राधनपुर, जामताराम जी एडवोकेट हाईकोर्ट जोधपुर, ओमप्रकाश जी एडवोकेट जालोर, देवराज जी धमाणा, प्रागाराम जी अध्यापक जेलातरा, प्रताप आँजणा( आँजणा जागरूक सम्पादक), रमेश आँजणा कारोला( सम्पादक आँजणा पटेल क्रांत), सहित आहोर, जालोर, भीनमाल, बागोंडा, रोहिट, पाली, थराद, धानेरा, पालनपुर सहित सम्पूर्ण गुजरात, मध्यप्रदेश, व राजस्थान के दूर दराज से समाज बन्धु माता जी के दर्शन करने के लिए उमड़े। वंही आज आँजणा पटेल क्रांति के 3 (अंक का विमोचन) श्री श्री 1008 श्री रत्नगिरि जी महाराज व श्री श्री 1008 श्री सन्तोष पूरी जी महाराज के हाथो से किया गया।
कार्यक्रम एक नजर में
कल रात्रि में अनसूया चौधरी एन्ड पार्टी ने एक बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी।
सांचोर के स्थानीय लगधीराराम जी व लेटा(जालोर) से आए लसी राम जी ने भी जबरदस्त भजनों की प्रस्तुति दी गई। रात्रि जागरण में करीब 2000 से ज्यादा भक्तो ने आनंद उठाया। वंही सुबह से ही भक्तो की आवाजाही रही और करीब 3000 से ज्यादा लोगो ने सती प्रेमा बाई के दर्शन किए। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन व आयोजन समस्त आकोलिया परिवार डभाल की तरफ से रखा गया था।
न्यूज :- हिंगोलाराम जी डभाल (सांचोर)
0 comments:
Post a Comment