Email में फ्री समाचार प्राप्त करे !

Sunday 26 June 2016

21वीं "मन की बात" में PM मोदी ने क्या कहा आप भी पढ़े

सभी किसान भाइयों को अच्छी वर्षा ऋतु की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

इस बार अच्छी बारिश की उम्मीद

किसानों की तरह वैज्ञानिक भी कठिन परिश्रम कर रहे हैं

नई पीढ़ी वैज्ञानिक बनने के सपने देखे, विज्ञान में रुचि ले, आने वाली पीढ़ियों के लिए कुछ कर गुजरने की इच्छा के साथ आगे आए

रिकॉर्ड 20 उपग्रह भेजने पर इसरो को बधाई

ISRO ने कम लागत और सफलता की गारंटी के चलते दुनिया में ख़ास जगह बना ली है

बेटियों और छात्रों ने देश का मान बढ़ाया 

देश की तीन बेटियों ने नाम बढ़ाया 

अब वायुसेना की लड़ाकू बेड़े में बेटियां भी
गर्व होता है कि 3 Flying Officer बेटियाँ अवनि चतुर्वेदी, भावना कंठ, मोहना, जिन्होंने हमें गौरव दिलाया है

हमें योग से जुड़ने की जरूरत

टीवी चैनल भी योग के लिए योगदान दे रहे हैं

पूरा विश्व जब योग से जुड़ता है, तब हम अहसास करते हैं कि दुनिया हमारे कल, आज और कल से जुड़ रही है

योग का मतलब ही होता है जोड़ना। योग में पूरे जगत को जोड़ने की ताक़त है ।बस, ज़रूरत है, हम योग से जुड़ जाएँ

इस बार योग में ट्वीटर ने #Yoga images के साथ celebration का एक हल्का-फुल्का प्रयोग भी किया

क्या पूरे वर्ष डायबिटीज के खिलाफ, योग के द्वारा सफल अभियान चला सकते हैं? क्या योग से डायबिटीज को कंट्रोल किया जा सकता है

मन की बात' की आलोचना की जाती है

लोकतंत्र का मतलब सिर्फ वोट करना नहीं

लोकतंत्र को ताकतवर बनाना है

जनता और सरकार के बीत खाई मिटनी चाहिए

लोकतंत्र का सबसे बड़ा पहलू है जन-भागीदारी, जन-भागीदारी से ही देश आगे बढ़ना चाहिए

हमारी ताक़त लोकतंत्र है, हमारी ताक़त एक-एक नागरिक है, इस प्रतिबद्धतता को हमें आगे बढ़ाना है और ताक़तवर बनाना है

25-26 जून 1975 की रात लोकतंत्र की काली रात थी

लोकतंत्र ने हमें बड़ी ताकत दी है, लेकिन 26 जून, 1975 एक दिन था जब भारत में आपातकाल लागू किया गया

आपातकाल में नागरिकों के सारे अधिकारों को खत्म कर दिया गया I देश को जेलखाना बना दिया गया

एक वो भी दिन था, जब 26 जून को जनता की आवाज दबोच दी गई थी और ये भी वक्त है कि जब जनता खुद तय करती है

जिन लोगों के पास अघोषित आय है, उनके लिए भारत सरकार ने एक मौका दिया है कि आप अपनी अघोषित आय को घोषित कीजिये

अच्छा मौका है कि आप एक पारदर्शी व्यवस्था का हिस्सा बनिए, 30 सितम्बर तक की ये योजना है

30 सितम्बर तक अघोषित आय को घोषित करने के लिए विशेष सुविधा, जुर्माना देकर हम बोझ से मुक्त हो सकते हैं

30 सितंबर तक करें अघोषित आय का खुलासा, वर्ना कड़ी कार्रवाई

रसोई गैस सब्सिडी की तरह कालेधन पर भी आगे आएं

रेवेन्यू विभाग को साफ-साफ शब्दो में कहा कि हम नागरिकों को चोर न मानें

स्वच्छता अभियान के लिए चंद्रकांत ने पेश की मिशाल, 16 हजार पेंशन पाने वाले ने 5 हजार सफाई मिशन में दिए

देशवासी बारिश का मजा जरुर ले, पर पानी बचाने का प्रयास जरुर करें

जल की एक-एक बूंद बचाने के लिए कुछ-न-कुछ प्रयास करें
  
मन की बात को अपने मोबाईल पर सुनने के लिए डायल करें 1922 जिससे आपको तुरन्त मोबाईल पर काॅल आयेगा।

0 comments:

Publish News Here

Publish News Here
contador usuarios online

Download app

Latest News Facebook Page

Website Visiters

Popular Posts