श्री रूपाराम पटेल प्राध्यापक संस्कृत को राज्य स्तरीय सर्वश्रेष्ठ शिक्षक सम्मान
श्रीमान रूपाराम पटेल व्याख्याता संस्कृत (रा उ मा वि डोली,जोधपुर) को राज्य स्तरीय सर्वश्रेष्ठ शिक्षक सम्मान मिलने पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई । पटेल लूणी तहसील के झँवर गाँव के निवासी है और वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय, गाँव डोली में संस्कृत विषय के व्याख्याता है ।
आप वर्तमान में सरदार पटेल शिक्षा सेवा समिती के अध्यक्ष भी हैं तथा लगातार कमजोर तबके के लोगो को शिक्षा के लिए प्रेरित करते रहे हैं। सामाजिक कुरूतियो को दूर करने के आपके प्रयास सराहनीय हैं । हमें पूर्ण विश्वास हैं कि आप जैसे शिक्षाविद् के सहयोग व मार्गदर्शन से समाज निरन्तर आगे बढता रहेगा ।
राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आगामी 5 सितम्बर को बिड़ला सभागार में आयोजित किया जाएगा। समारोह में श्रेष्ठ शिक्षकों को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
42 शिक्षक होगें सम्मानित
शिक्षा विभा की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में करीब 42 शिक्षको का सम्मान किया जायेगा। जिसमें माध्यमिक शिक्षा से जुडे 25,विशेष योग्यजन के 8 और संस्कृत शिक्षा के करीब 9 शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा।
राज्यपाल करेगे अध्यक्षता
समारोह के मुख्य अतिथी राज्यपाल कल्याण सिंह होंगे तथा अध्यक्षता शिक्षा राज्यमंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी करेंगे। समारोह में राज्य स्तरीय (माध्यमिक शिक्षा), राज्य स्तरीय (माध्यमिक शिक्षा) विशेष योग्यजनों की शिक्षा में योगदान, राज्य स्तरीय (प्रारंभिक शिक्षा) तथा राज्य स्तर पर संस्कृत शिक्षा में श्रेष्ठतम योगदान प्राप्त करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।