बेटियां छाईं, मैरिट में 27 में से 24 लड़कियां, पहले तीन स्थानों पर भी सिरमौर
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं कला का परिणाम शाम 4 बजे घोषित किया गया। बोर्ड अध्यक्ष प्रो. बी.एल चौधरी ने बोर्ड कार्यालय में परीक्षा परिणाम घोषित किया। परीक्षा में पहले तीन स्थानों पर बेटियाें का कब्जा रहा।
कोटा के प्रगति पब्लिक स्कूल की श्वेता चौबे ने 500 में से 478 अंक प्राप्त कर पहले स्थान पर कब्जा जमाया है। इन्हें 95.60 प्रतिशत अंक मिले हैं। दूसरे स्थान पर कोटा के ज्योतिबा सीनियर सैकंडरी स्कूल की किरन पंवार हैं। इन्होंने 95 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। तीसरे स्थान पर शाहपुरा जयपुर मनोहरपुरा स्कूल की सिमरन अग्रवाल रहीं। इन्हें 94.8 प्रतिशत अंक मिले हैं।
मेरिट के 10 स्थानों पर कुल 27 विद्यार्थी
खास बात यह है कि मेरिट के 10 स्थानों पर कुल 27 विद्यार्थी हैं। इनमें से सिर्फ तीन स्थानों पर ही लड़के अपनी जगह बना पाए हैं। 24 स्थानों पर बेटियों ने परचम लहराया है। सरकारी स्कूल से चार विद्यार्थी अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। मैरिट के 27 छात्रों में से 10 जयपुर के हैं।
12वीं साइंस और कॉमर्स का परिणाम 22 मई को घोषित होने के बाद छात्र आटर्स के परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
कुल परिणाम 84.14 प्रतिशत
12वीं बोर्ड में कुल 84.14 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। इनमें बेटियों का प्रतिशत ज्यादा है। 87.35 प्रतिशत लड़कियां और 81.60 प्रतिशत लड़के सफल हुए हैं। परीक्षा 12वीं के तीनों संकायों की सबसे बड़ी परीक्षा है। इसमें 5 लाख 74 हजार 679 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। साइंस में पौने दो लाख, काॅमर्स में 60 हजार से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी थी। बोर्ड ने परिणाम की जानकारी एसएमएस पर देने की भी व्यवस्था की है। आई.वी.आर.एस. के माध्यम से भी परिणाम जान रहे हैं।
डुप्लीकेट मार्कशीट मंगलवार से
बोर्ड सचिव चौधरी ने बताया कि 12वीं कला वर्ग 2015 की अंक तालिकाओं की प्रतिलिपि बोर्ड के संभाग मुख्यालयों पर स्थित विद्यार्थी सेवा केंद्रों से मंगलवार से प्राप्त की जा सकेंगी। ये विद्यार्थी सेवा केंद्र जयपुर में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मीरा मार्ग, बनीपार्क, भरतपुर में राजकीय मास्टर आदित्येंद्र उच्च माध्यमिक विद्यालय, चूरू में राजकीय बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय, जोधपुर में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, महामंदिर लाल मैदान, बीकानेर में राजकीय सार्दुल उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोटा गेट, उदयपुर में राजकीय गुरु गोविंद सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोटा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मल्टीपरपज और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय अजमेर में स्थित है।
Subscribe via Email