रघुनाथराम जी महाराज हुए देवलोक
बड़े ही दुख के साथ सभी बन्धुओं को बताना पड़ रह है कि लुम्बा कि ढाणी(जालोर)आश्रम के वर्तमान गादीपति श्री रूघारामजी का अचानक सीने में दर्द उठने के कारण उन्हे भीनमाल ले जाया गया वहा पर श्री रूघारामजी देवलोक हो गए है ।
श्री किशनारामजी महाराज के मुख्य तीन शिष्य 1. श्री दयारामजी महाराज, 2 श्री रुगनाथरामजी महाराज व 3 श्री सुजारामजी महाराज।रूगनाथराम जी का जन्म पाली जिले के धोलेरिया गाॅव मे हुआ।पहले श्री सुजारामजी महाराज देवलोक हो गये, भगवान की मरज़ी के आगे किसी की नहीं चली, और आज एक दुखद घटना और घट गई, श्री रुगनाथरामजी महाराज देवलोक हो गये, परम पिता परमेश्वर उस महान आत्मा को शान्ति प्रदान करें। समाज के लिए बहुत दुखद घटना है।
श्री किशनारामजी महाराज के मुख्य तीन शिष्य 1. श्री दयारामजी महाराज, 2 श्री रुगनाथरामजी महाराज व 3 श्री सुजारामजी महाराज।रूगनाथराम जी का जन्म पाली जिले के धोलेरिया गाॅव मे हुआ।पहले श्री सुजारामजी महाराज देवलोक हो गये, भगवान की मरज़ी के आगे किसी की नहीं चली, और आज एक दुखद घटना और घट गई, श्री रुगनाथरामजी महाराज देवलोक हो गये, परम पिता परमेश्वर उस महान आत्मा को शान्ति प्रदान करें। समाज के लिए बहुत दुखद घटना है।