Best 25 whatsapp status
Status 1.मैंने भी बदल दिए है, ज़िन्दगी के उसूल, अब जो याद करेगा सिर्फ वही याद रहेगा|
Status 2.यदि आप गुस्से के एक क्षण में धैर्य रखते है, तो आप दुःख के सौ दिन से बच जाते हैं।
Status 3.न फिक्र कर कि “ज़माना सोचेगा क्या…!!” ज़माने को अपनी ही फिक्र से फुर्सत कहां।
Status 4.मुझे खैरात में मिली खुशियाँ अच्छी नहीं लगती, मैं अपने गमो में भी रहता हूँ नवाबो की तरह।
Status 5.मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा यारों, सुबह आँख खुली तो देखा सर माँ के कदमो में था।
Status 6.लोग हमारे बारे में क्या सोचते हैं, अगर ये भी हम ही सोचेंगे, तो फिर लोग क्यासोचेंगे ?
Status 7.बुरे वक़्त में भी एक अच्छाई
होती है, जैसे ही ये आता है, नाम के दोस्त विदा होताजाते हैं।
होती है, जैसे ही ये आता है, नाम के दोस्त विदा होताजाते हैं।
Status 8.यदि तुम्हे कोई नज़र अंदाज कर दे तो बुरा मत मानना, लोग अक्सर बर्दास्त से बहार महँगी चीज को नजर अंदाज कर देते हैं।
Status 9.छोटी सी जिंदगी है, हंस के जियो, भुला के ग़म सारे, दिल से जियो, अपने लिए न सही, अपनों के लिए जिओ।
Status 10.विश्वास एक छोटा शब्द है, उसको पढने में तो एक सेकेंड लगता है, सोचो तो मिनट लगता है, समझो तो दिन लगता है, पर साबित करने में तो जिंदगी लग जाती है।
Status 11.इस ज़माने में वफ़ा की तलाश न कर मेरे दोस्त, वो वक्त और था जब मकान कच्चे और लोग सच्चे हुआ करते थे।
Status 12.जो आपसे दिल से बात करता हो, उसे कभी दिमाग से जवाब मत देना।
Status 13.वो सपने सच नहीं होते जो सोते वक्त देखे जाते हैं , सपने वो सच होते हैं जो आपको सोने नहीं देते।
Status 14.दो अक्षर का होता है लक, ढाई अक्षरका होता है भाग्य , तीन अक्षर का होता है नसीब,साढ़े तीन अक्षर की होती है किस्मत पर ये चारोके चारो, चार अक्षर की “मेहनत” से छोटे होते हैं।
Status 15.ज़िन्दगी के बदल जाने में कभी वक्तनहीं लगता, पर कभी-कभी वक्त बदल जाने में पूरी ज़िन्दगी लग जाती है ।
Status 16.इस दुनिया में बिना स्वार्थ के सिर्फ माता-पिता ही प्यार कर सकते हैं।
Status 17.कुछ ऐसा काम करो कि आपके माता-पिता अपनी प्रार्थना में कहें ” हे प्रभु ! हमें हर जन्म में एसी ही संतान देना।”
Status 18.नाख़ून बढ़ने पर नाख़ून ही काटे जातेहैं, उंगलिया नहीं, इसी तरह रिश्तों में दरार आ जाए तो दरार को मिटाएं, रिश्ते को नहीं।
Status 19.ज़िन्दगी का पहला कपड़ा लंगोट – जेब नहीं , जिंदगी का आखिरी कपड़ा कफ़न-जेब नहीं, फिर सारी जिंदगी जेब भरने की खटपट क्यों ?
Status 20.ज़रुरत तोड़ देती है इंसान के गुरुरको, न होती कोई मज़बूरी तो हर बन्दा खुदा होता।
Status 21.सफ़र में मुश्किलें आएं तो जरुरत और बढ़ती है, कोई जब रास्ता रोके तो हिम्मत और बढ़ती है।
Status 22.पैर में मोच और छोटी सोच इन्सान को कभी आगे नहीं बढ़ने देते।
Status 23.मंज़िल मिल ही जाएगी भटकते हुए ही सही, गुमराह तो वो हैं, जो घर से निकले ही नहीं।
Status 24.वक़्त भी सीखाता है और गुरु भी, पर अंतर सिर्फ इतना है, गुरु सिखा कर इम्तहान लेता है, और वक्त इम्तहान लेकर सिखाता है।
Status 25.ज़िन्दगी में अच्छे लोगों की तलाश मत करो, खुद को अच्छा बना लो, शायद आप से मिलकर किसी और की तलाश पूरी हो जाए।
Subscribe via Email