भविष्य ज्ञान ज्योति प्रतिभा खोज परीक्षा वर्ष 2017-18 का परिणाम आज घोषित किया गया।
भविष्य ज्ञान ज्योति प्रतिभा खोज परीक्षा वर्ष 2017-18 का परिणाम आज घोषित किया गया। जिसमें कॉलेज स्तर पर मंजू पटेल धवा ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं द्वितीय स्थान पर हरचंद राम बिजरोल तथा तृतीय स्थान पर लक्ष्मण पटेल पाली रहें।
ज्ञात रहे कि भविष्य ज्ञान ज्योति प्रतिभा खोज परीक्षा में कुल 3400 अभ्यार्थीयों ने परीक्षा में भाग लिया था। जो पूरे जोधपुर संभाग में आयोजित की गई थी।
आँजणा पटेल समाज की ओर से मंजू पटेल (धवा) , द्वितीय स्थान पर हरचंद राम बिजरोल तथा तृतीय स्थान पर लक्ष्मण पटेल पाली को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामनाएं|
#CongratsManjuPatelDhawa
0 comments:
Post a Comment