Email में फ्री समाचार प्राप्त करे !

Thursday, 30 March 2017

5 अप्रैल को देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा राजेश्वर भगवान का 135 वा जन्मोत्सव

5 अप्रैल को देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा राजेश्वर भगवान का 135 वा जन्मोत्सव .जिसके लिए सारी तैयारिया पूरी कर ली गयी ।



शिकारपुरा धाम पर होगा भव्य कार्यक्रम
राजेश्वर भगवान के जन्मस्थल शिकारपुरा गाँव में बने शिकारपुरा धाम पर 4 अप्रैल को भव्य रात्रि जागरण का आयोजन किया जायेगा जिसमे देशभर से आये कई भजन कलाकार व भजन प्रेमी भक्त भाग लेंगे और रात्रि में राजस्थान का प्रसिध गैर नृत्य का आयोजन जोधपुर ,जालोर ,बाड़मेर ,पाली ,गुजरात से आये गेरियों के द्वारा किया जायेगा जिसमे समाज की अलग - अलग संस्कृति की झलक एक ही मंच पर देखने को मिलेगी ।

5 अप्रैल को सुबह 4 बजे होगी महा आरती से होगी कार्यक्रम की शुरुआत 
5 अप्रैल को सुबह 4 बजे होगी विशेष महाआरती का आयोजन होगा जिसमे देशभर आये श्रदालु भाग लेंगे  और सुबह 8 से रंगबिरंगे मेले की शुरुआत हो जाएगी जिसमे मंदिर परिसर के आसपास सभी तरह की दुकाने ,झूलों ,करतब शो आदि से सज जायेगा .और देशभर आये भक्त पहले राजेश्वर भगवान व अन्य समाधियों पर नारियल चढ़ाकर पूजा अर्चना करेंगे और फिर मेलें और गेर नृत्य का आनन्द लेंगे।

मेलें के गैर नृत्य की विडियो झलकियाँ


मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जायेगा 
मंदिर परिसर में मेलें का अवसर पर  रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जायेगा जिसमे इच्छुक समाज सेवी भाई अपना रक्त दान कर मानव सेवा का हिस्सा बन सके उस रक्त को सरकारी अस्पताल में दिया जायेगा ।


शिकारपुरा के अलावा देशभर में अन्य स्थानों पर समाज की विभिन्न संस्थाओ के द्वारा जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन होगा जिनके आमंत्रण पत्रिकाये नीचे दी गयी हैं।













Related Posts:

0 comments:

Publish News Here

Publish News Here
contador usuarios online

Download app

Latest News Facebook Page

Website Visiters

329352

Popular Posts