Email में फ्री समाचार प्राप्त करे !

Tuesday, 22 March 2016

3 अप्रेल को क्वीज प्रतियोगिता और कैरियर गाइडेन्स शिविर का होगा आयोजन

3 अप्रैल 2016 को क्विज  प्रतियोगिता व कॅरियर शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला समन्वयक गोरधन राम जी चौधरी ने बताया कि 17 जनवरी को जिला स्तरीय आँजणा भविष्य ज्ञान ज्योति परीक्षा का आयोजन  विद्यालय स्तर व महाविद्यालय स्तर पर किया गया था। जिसका परिणाम 21 फ़रवरी को घोषित किया गया। जिसमें विद्यालय स्तर पर जबराराम सुपत्र जोधाराम  ने 86 अंक प्राप्त कर प्रथम रहा। जबकि महाविद्यालय स्तर में दिव्याकुमारी सुपुत्री रामाराम चौधरी ने 83 अंक लाकर प्रथम स्था  हासिल किया। जिसमे विद्यालय स्तर तथा महाविद्यालय स्तर पर  टॉप 15 -15 विद्यार्थियो का चयन किया गया । चयनित विद्यार्थियो के लिए क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन 3 अप्रैल को सांचौर के मोजियावास स्थित श्री राजाराम आँजणा छात्रावास में आयोजन किया जाएगा। क्वीज प्रतियोगिता के बाद कॅरियर गाइडेंस शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। कॅरियर गाइडेंस शिविर में नवचयनित  RAS  अधिकारी कॅरियर के बारे में मार्गदर्शन करेंगे। इस शिविर में ADEO श्री भेरा रामजी, प्रोफ़ेसर श्री पुराराम पटेल ,विकास अधिकारी हीराराम ,आबकारी निरीक्षक श्री मनरूपा राम , तहसीलदार श्री मादा राम ,  देवस्थान निरीक्षक श्री बाबूलाल ,  सहकारी निरीक्षक श्री विजय पटेल , अतिरिक्त परियोजना समन्वयक रमसा श्री प्रकाश चौधरी , वाणिज्य कर अधिकारी श्री भीमाराम सहित समाज के कई बुद्धिजीवी उपस्थित होकर युवाओं को मार्गदर्शन देंगे ।

डॉ. कृष्ण कुमार  सिल्वर मेडल देकर करेंगे सम्मानित

आँजणा भविष्य ज्ञान ज्योति परीक्षा में  विद्यालय स्तर व महाविद्यालय स्तर पर प्रथम आने वाले विद्यार्थी को डॉ. कृष्ण कुमार चौधरी सिल्वर मेडल देकर सम्मानित करेंगे। साथ क्विज में प्रत्येक वर्ग में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाली टीमो को भी पुरुस्कार श्री कृष्ण कुमार जी की और से प्रदान किये   जाते हैं। टॉप 15 विद्यार्थीयो को भी पुरस्कार देकर सम्मानित  किया जाएगा।

रमेश कुमार आँजणा कारोला

सम्पादक :-  आँजणा पटेल क्रांति
9828958865

Related Posts:

0 comments:

Publish News Here

Publish News Here
contador usuarios online

Download app

Latest News Facebook Page

Website Visiters

329293

Popular Posts