मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) आज से देशभर में लागू हो रही है। इसके लागू होने पर सर्किल या राज्य से बाहर जाने पर मोबाइल नंबर नहीं बदलेगा। इसके भ लिए डीओटी ने मोबाइल ऑपरेटर्स के नेशनल नंबरिंग प्लान में बदलाव किया है। इसके लागू होने पर सर्किल या राज्य से बाहर जाने पर मोबाइल नंबर नहीं बदलेगा। ऐसे में देश की सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर भारती एयरटेल, रिलायंस कम्यूनिकेशन और वोडाफोन ने पहल कर दी है। कंपनियों ने कहा है कि वह MNP को देश भर में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। टेलीकॉम कंपनियों ने की MNP की पहल भारती एयरटेल ने जारी बयान में कहा है कि देश भर में मौजूद मोबाइल यूजर्स को दूसो राज्य में जाने के बाद आसानी से मोबाइल नंबर बदल सकेंगे। एयरटेल ने कहा कि नई शुरुआत की है जिसमें पोर्टिंग आवेदनों की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करना, रोमिंग पर फ्री इनकमिंग, बैलेंस ट्रांसफर्स और कैरी फॉर्वड ऑप्शन शामिल है। आरकॉम ने भी जारी बयान में कहा कि वह आज से देशभर में MNP को शुरू कर देगा। एयरटेल के कस्टमर्स के पास नए शहर में जाने के बाद प्रीपेड में बैलेंस ट्रांसफर करना या पोस्टपेड की अनबिल्ड और बिल्ड राशि को कैरी फार्वड करने का ऑप्शन होगा। एयरटेल के डायरेक्टर (मार्केट ऑपरेशंस) अजय पूरी ने कहा कहा कि हम अपने कस्टमर्स को ज्यादा सुविधाएं मुहैया कराने के लिए रोमिंग पर फ्री इनकमिंग की सर्विस भी देंगे।
कैसे काम करेगा मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी
- मोबाइल फोन से (PORT) पोर्ट 10 अंकों का मो.नं. लिखकर उसे यूनिक नंबर 1900 पर मैसेज करना होगा।
- एसएमएस भेजते ही आपको आठ अंकों का यूनिक पोर्टिंग कोड (यूपीसी) प्राप्त हो जाएगा।
- इस कोड को एक निर्धारित फार्मेट (एमएनपी), कस्टमर एप्लीकेशन फार्म के साथ कंपनी के आउटलेट पर एक फोटो और एड्रेस प्रूफ सहित जमा कराना होगा।
- नई कंपनी द्वारा आपको नई सिम दी जाएगी। यह सुनिश्चित करने के बाद कि कोई बकाया नहीं है मौजूदा कंपनी हरी झंडी देगी।
- प्रक्रिया पूर्ण होने में लगने वाले घंटे एसएमएस के माध्यम से उपभोक्ता को बताएगी। आपके खाते में से 19 रुपए काटे जाएंगे।
- नेटवर्क शिफ्टिंग का उपभोक्ता को एसएमएस प्राप्त होगा तो उपभोक्ता को नई सिम लगानी होगी। इसके बाद आपकी कंपनी बदल जाएगी।