एक सांसद जो सारे काम छोङकर बाढ से जनक्षति को बचाने के लिए 4 दिनों से बाढग्रस्त इलाकों लगे हुए है
भारी बारिश से राजस्थान, गुजरात व मध्य प्रदेश में बाढ़ के हालात, निचले क्षेत्रों में पानी भरने से हजारों लोग फंसे, जान और माल का भारी नुकसान खास तौर से राजस्थान के जालोर जिले कि भीनमाल तहसील, साचोर तहसील, राणीवाङा तहसील, मे जान माल का अतिभारी नुकसान हुआ मवेशियो के मारे जाने का आखङा हजारों की तादाद मे है भारत का सबसे बङा गौशाला पथमेङा भी इसी क्षेत्र मे आता है उसके नुकसान का तो अंदाजा भी नहीं लगा सकते है वही गुजरात के धानेरा के पास राजाराम गौशाला टीटोङा मे जान माल का अति भारी नुकसान हुआ है । व सिरोही जिला व गुजरात का बनासकाठा जिला कच्छ भुज मे भारी नुकसान हुआ है राज्य सरकारों को केन्द्र सरकार से दरखास्त कर राजस्थान के जालोर व सिरोही व गुजरात के बनासकाठा जिले को बाढ ग्रस्त घोषित कर उचित मुआवजा दिलावे ।
जालोर में हुई भीषण तबाही ने पुरे जिले को झंझोड़ कर रख दिया, हर तरफ कोहराम मचा हुआ है, 26 जुलाई से शुरु हुई वर्षा ने देखते ही देखते एसा जल सैलाब लाया की जिले के कही गाँव पानी में डूब गये |
प्राकर्तिक विपदा को हम टाल नहीं सकते लेकिन देवजी जैसे सांसद अगर आपके जिले की कमान संभाले है तो किसी भी बड़ी विपदा से आप निपट सकते है |
जालोर, सिरोही के सांसद देव जी भाई पटेल का अंदाज़ निराले ही नहीं दयामयी भी है, विकट समय में इन्होने सिर्फ दफ्तर में बैठ कर आदेश देने के बजाये खुद राहत एवं बचाव कार्यो का बीडा उठाया |
कभी मोटरसाइकिल तो कभी नाव, कही पैदल तो कही गाडी, अपने आराम और स्वंय की सुरक्षा को भूल अपने जिले के ग्राम वासियों के दुःख को अपना दुःख मानकर, इस गंभीर समय में एक नेता नहीं बल्कि एक नायक की भूमिका निभाई
कभी किसी को सहारा तो कभी किसी को खाने खिलाते नज़र आये, कभी दिलासा देते हुए तो कभी हिम्मत बांधते नज़र आये जीले के वर्तमान सांसद
सांसद देवजी पटेल ने लगातार जिले के बाढ़ प्रभावित क्षैत्रों का दौरा किया, रणोदर मुख्य केनाल, केलवा, बारडा, देवराज का गोलिया सहित अनेक गांवो का विभिन्न साधनो से बाढ़ प्रभावित क्षैत्र में जनता के बीच जाकर उनके हाल को जाना, प्रभावित क्षैत्र में भोजन के पैकेट वितरित किये ।
इनके साथ कदम से से कदम मिलाकर जिला कलेक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी, पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड, चितलवाना प्रधान सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधी ने अहम् भूमिका निभाई |
जालोर, सिरोही जिला सांसद, देव जी भाई पटेल की जुबानी: धन्यवाद दिल से, मे कर्ज ऊतारने की कोशिश कर रहा हु । बहुत दुखः होता है जब कोई बहन रोती है जब उसका घर जीवन भर की पूँजी चली जाती है आज कीलवा मे बहोत बहने रोते हुऐ बोली भाई हमारा घर हमारा सब कुछ चला गया मे अपने शब्दों से वो दर्द बया नहीं कर पा रहा हु पर बहुत बूरा समय था मेरे परिवार के लिऐ ईस दुखः की घड़ी मे आपका सांसद आपका भाई देवजी ऐम पटेल हमेशा आप के साथ है |